Fatehpur: छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने लड़की को बेरहमी से पीटा, पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगा आरोप

Fatehpur: छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने लड़की को बेरहमी से पीटा, पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगा आरोप
Youth brutally beats girl

यूपी के फतेहपुर ज़िले का थाना राधानगर (Radhanagar) आये दिन विवादों से घिरा रहता है। जिसके चलते अपराधी अपने हथकंडो से बाज़ नहीं आते और खुले आम जो दिल में आता है बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते है। ऐसी ही घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक नाबालिग लड़की को बेखौफ होकर बर्बरता के साथ पीटता हुआ दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कि पीड़िता द्वारा दी गई FIR के अनुसार 22 दिसंबर को दोपहर 11 से 12 बजे के बीच जब घर में दोनों बहने अकेली थी उसी वक्त मौके का फायदा उठाकर विमल (Vimal) नामक व्यक्ति घर में घुस गया और कल्पना (Kalpana) नाम की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ व् बदतमीज़ी करने लगा। जब कल्पना और घर में मौजूद दूसरी बहन अंशिका (Anshika) ने इसका विरोध किया तो विमल ने अपने भाई, माँ-बाप को आवाज़ देकर बुला लिया। और परिजनों के आते ही विमल मानो निडर हो कर कल्पना के ऊपर लाठी डंडे की बरसात करने लगा। और मोहल्ले में जमा भीड़ को कार्यवाही करने पर जान से मरने की धमकी देकर मौका ए वारदात से फरार हो गए। 

मामले की पूरी घटना को दोनों बहनो ने अपनी माँ को रो-रोकर फ़ोन पर बताई जिसके बाद पीड़िता की माँ अपनी दोनों बेटियों के साथ थाना राधानगर आई लेकिन फतेहपुर राधा नगर थाना प्रभारी राजकिशोर (Rajkishore) ने उल्टा पीड़िता के ऊपर दबाव बनाकर मनचाहा प्रार्थना पात्र लिखवाया। और मुख्य आरोपी विमल के ऊपर चंद धाराओं के तहत कार्यवाही की जिसके चलते शाम तक आरोपी छूट गया लेकिन निडर और बेखौफ आरोपी विमल फिर से पीड़िता के घर जाता है और जान से मारने की धमकी और पैसे का रौब दिखाता है|

जिसके बाद पीड़िता की माँ ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने युवक व उसके परिवारजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।